बिलासपुर: झंडूता बस हादसा – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लिया राहत कार्यों का जायज़ा
बिलासपुर: झंडूता बस हादसा – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लिया राहत कार्यों का जायज़ा
उप मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर की स्थिति की समीक्षा, घायलों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश
बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 10 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। राहत टीमों को मलबे से तीन लोग जीवित मिले, जिनमें दो बच्चे सुरक्षित हैं, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है। उसकी तलाश जारी है।
डिप्टी सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बरठी अस्पताल में ही पूरी की जाए, ताकि शवों को समय पर परिजनों को सौंपा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी और घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






