शिमला: करवा चौथ पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, महिलाओं और युवतियों ने दिखाया हुनर
शिमला: करवा चौथ पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, महिलाओं और युवतियों ने दिखाया हुनर
कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी शिमला द्वारा मंगलवार को करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मज्याठ के देवभूमि सांस्कृतिक एवं खेल मैदान में हुआ, जिसमें पार्षद अनीता शर्मा मुख्य अतिथि और दिवाकर देव शर्मा विशेष अतिथि रहे। करीब 20 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि 150 से अधिक स्थानीय लोग उपस्थित रहे। महिला वर्ग में ऋचा, शिवानी और महेंद्र कौर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया, वहीं युवती वर्ग में पलक, अमृता और प्रिया शर्मा विजेता रहीं। समापन पर डीजे पार्टी का भी आयोजन हुआ। संस्था की अध्यक्ष आरती शर्मा ने सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं।
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






