काँगड़ा: विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत हरेड में नव-निर्मित लोकमित्र केंद्र का किया उद्घाटन
काँगड़ा: विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत हरेड में नव-निर्मित लोकमित्र केंद्र का किया उद्घाटन
📰 काँगड़ा: विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत हरेड में नव-निर्मित लोकमित्र केंद्र का किया उद्घाटन
काँगड़ा, 7 अक्टूबर 2025 – विधायक किशोरी लाल ने आज ग्राम पंचायत हरेड में नव-निर्मित लोकमित्र केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे डिजिटल इंडिया के तहत ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह केंद्र गांव के लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए शहर जाने की ज़रूरत को कम करेगा।
लोकमित्र केंद्र के ज़रिए अब ग्रामीणों को दर्जनों सरकारी सेवाएं जैसे – जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाएं, बिजली-पानी के बिल जमा करना, आय/जाति प्रमाण पत्र आदि सीधे गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी। किशोरी लाल ने कहा, "डिजिटल सुविधा अब गाँवों की चौखट तक पहुंच रही है, और इससे आम लोगों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।"
इसके साथ ही उन्होंने ₹2 लाख की लागत से बने मैगजीन–कुम्हारड़ा पुल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि यह पुल किसानों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों के लिए आवागमन में बड़ी राहत साबित होगा, खासकर बरसात के दिनों में।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण, तथा विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस विकास कार्य के लिए विधायक का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इस तरह की सुविधाएं भविष्य में अन्य पंचायतों तक भी पहुंचेगी।
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






