शिमला: आईआईएएस शिमला में "सततता का सामंजस्य" विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत
शिमला: आईआईएएस शिमला में "सततता का सामंजस्य" विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत
📰 शिमला में "सततता का सामंजस्य" विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की भव्य शुरुआत
शिमला, 7 अक्टूबर 2025 – भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS) शिमला में "सततता का सामंजस्य: परिपत्र अर्थव्यवस्था की दिशा में सतत विकास" विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुभ शुरुआत हुई। यह संगोष्ठी सारस्वत विश्वविद्यालय, राजकोट के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु कुमार चतुर्वेदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व सचिव श्री लव वर्मा रहे। कार्यक्रम के प्रारंभिक वक्ता के रूप में प्रो. के. एस. चंद्रशेखर ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी के पहले दिन में तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें देशभर से आए प्रमुख शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। इन सत्रों में परिपत्र अर्थव्यवस्था, जलवायु वित्त, कृषि स्थिरता, तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विमर्श और ज्ञान-साझाकरण किया गया।
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है – सतत विकास के लिए पर्यावरण-संवेदी नीतियों को बढ़ावा देना तथा संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में नए दृष्टिकोणों को प्रस्तुत करना। यह पहल पर्यावरणीय संतुलन और आर्थिक प्रगति के मध्य सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






