मध्यप्रदेश: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, 15 अगस्त को मिली थी कटी-फटी आजादी, तिरंगा इस्लामाबाद पर भी फहराएंगे
मध्यप्रदेश: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, 15 अगस्त को मिली थी कटी-फटी आजादी, तिरंगा इस्लामाबाद पर भी फहराएंगे
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने देश की आज़ादी को लेकर दिए गए बयान से सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने न सिर्फ 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी को 'कटी-फटी' बताया, बल्कि यह भी कहा कि एक दिन इस्लामाबाद पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस से पहले मंच से संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि “जिस आज़ादी के लिए भगत सिंह ने फांसी का फंदा चूमा था, वो हमें 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली। हमें अधूरी और कटी-फटी आज़ादी मिली थी।”
मंत्री का बयान यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा कि “हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं, और वो दिन दूर नहीं जब इस्लामाबाद पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।” इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “गलत नीतियों ने भारत माता के टुकड़े किए।”
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






