मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
📰 मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – विरोध करने वालों पर हो रही एफआईआर
मंडी, 7 अक्टूबर 2025 – हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, और सरकार की आलोचना करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें डराया जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने दाड़लाघाट की एक हालिया घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां एक सरकारी कार्यक्रम में बच्चों को बुलाया गया और भोजन कराने का वादा किया गया, लेकिन समय पर खाना न मिलने के कारण कुछ बच्चों ने नाराज़गी जताई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद उन बच्चों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी गई, जो अपने अधिकारों की बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा –
"यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब विरोध की आवाज़ें दबाने के लिए पुलिस का सहारा लिया जा रहा है।
क्या हर समस्या का हल एफआईआर दर्ज करना ही रह गया है? मुख्यमंत्री को जनता को इसका जवाब देना चाहिए।"
जयराम ठाकुर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाहियां जारी रहीं, तो जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी, और सरकार को इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार मीडिया और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत हैं। उन्होंने मांग की कि दाड़लाघाट की घटना की निष्पक्ष जांच हो और बच्चों के खिलाफ की गई एफआईआर को तत्काल वापस लिया जाए।
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






