अमेरिका: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में आग, पायलट की सूझबूझ से बचीं 240 ज़िंदगियां
अमेरिका: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में आग, पायलट की सूझबूझ से बचीं 240 ज़िंदगियां
अमेरिका के लॉस एंजिलिस से अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद इंजन में आग लग गई। इस फ्लाइट में कुल 240 लोग सवार थे। घबराहट और डर के उस पल में पायलट ने अद्भुत सूझबूझ और साहस दिखाया, **और विमान को तुरंत वापस मोड़ते हुए लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ** सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग कराई। दमकल कर्मियों ने समय पर पहुँचकर आग पर काबू पाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस गंभीर घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई, जो राहत की सबसे बड़ी बात रही। चौंकाने वाली बात यह है कि डेल्टा एयरलाइंस में यह इस साल दूसरी बार हुआ है जब टेक ऑफ के तुरंत बाद इंजन में आग लगी। इससे विमानन सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया कि मुश्किल हालात में एक अनुभवी और शांत पायलट की सूझबूझ सैकड़ों ज़िंदगियों को बचा सकती है।
MEDIA: AUDIO, VIDEO & TEXT
PLATFORM: WEBSITE/ YOUTUBE/ FACEBOOK/ WHATSAPP CHANNEL
SOURCE: BUREAU
LANGUAGES: HINDI/ ENGLISH/ PUNJABI
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






